डॉ. मनोज शर्मा ने गोहाना की पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन के मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव में कहा-तिल-गुड़ के सेवन से पाचन तंत्र होता है ठीक
गोहाना :-13 जनवरी: सुर वंदिता के संस्थापक डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि लोहड़ी एक मौसमी उत्सव है जिसमें अग्नि के चारों ओर एकत्र हो कर तिल और गुड़ का सेवन करने से पाचन तंत्र ठीक होता है। इससे रक्तचाप भी नियंत्रित रहता है।
डॉ. मनोज शर्मा पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन के मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. शशिकांत गोयल ने की। संयोजन स्कूल के प्रिंसिपल दिव्यांशु गोयल ने किया। संचालन शिक्षिका ज्योति ग्रेवाल ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने देसी घी के साथ लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया। स्कूल की 12 शिक्षिकाओं ने गीत निर्माणों के पावन युग में का सामूहिक वाचन किया। प्रज्वलित लोहड़ी के सम्मुख छात्रा साक्षी, साक्षी जांगड़ा, इशिका, कुसुम, निष्ठा, अंशिका, अंशु और समीक्षा ने परम्परागत गीत सुंदरी मुंदरी ओए के संग नृत्य किया।
गीता विद्या मंदिर की शिक्षिका मीना यादव ने राम नाम रस पीया करो भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कक्षा गीत प्रतियोगिता हुई। जूनियर वर्ग में कक्षा 5 प्रथम, कक्षा 4 द्वितीय, कक्षा 3 तृतीये रही। सीनियर वर्ग में कक्षा 8 प्रथम, कक्षा 7 द्वितीय और कक्षा 6 तृतीय रही।


