Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के आहुलाना गाँव की दादा गोसाई गौशाला वार्षिकोत्सव पर लगाएगी रक्तदान शिविर
गोहाना :-10 जनवरी : गांव आहुलाना में चीनी मिल के निकट स्थित दादा गोसाई गौशाला 12 जनवरी को अपना छठा वार्षिकोत्सव आयोजित करेगी । युवा जनशक्ति चैरिटेबल सोसायटी वार्षिकोत्सव पर खुले भंडारे के साथ सांस्कृतिक रागिनी कार्यक्रम और रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगी।
रक्तदान शिविर में रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की टीम पहुंचेगी। रागिनी के कार्यक्रम में राजबाला एंड पार्टी, अमित मलिक और आशीष बरोदा पहुंचेंगे। अध्यक्षता बलवान सिंह मलिक करेंगे और संयोजन अंकित दूहन करेंगे।


