दशम पातशाही के प्रकाशोत्सव पर गोहाना में 5 दिन निकलेगी प्रभातफेरी
गोहाना :-10 जनवरी : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क के सामने स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा दशम पातशाही गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर 5 दिन प्रभातफेरी निकाली जाएगी।
श्री सिंह सभा के सचिव डॉ. सुरेश सेतिया के अनुसार प्रकाशोत्सव और प्रभातफेरी की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सरदार काबूल सिंह करेंगे। प्रभातफेरी 12 जनवरी को प्रारंभ होगी और 16 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रभातफेरी रोज सुबह 5 बजे गुरुद्वारे से ही प्रारंभ होगी तथा नगर परिक्रमा करेगी।
सचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने आगे बताया कि प्रकाशोत्सव का मुख्य पर्व 17 जनवरी को आयोजित होगा । श्री अखंड पाठ के भोग के पश्चात दोपहर बाद एक बजे कीर्तन दरबार सजेगा। इस में शबद कीर्तन के लिए रोहतक से रागी जत्था कोमल एंड पार्टी पहुंचेगी। कीर्तन दरबार के बाद गुरु घर का अटूट लंगर वितरित होगा।


