ठसका गांव की गौशाला में लगेगा रक्तदान शिविर, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोहाना :-9 जनवरी: ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में 14 जनवरी को वार्षिकोत्सव आयोजित होगा। इस वार्षिकोत्सव में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, वहीं साथ में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। साथ में भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन गुप्ता करेंगे। संयुक्त संयोजन गौशाला के सचिव पंकज गोयल और कोषाध्यक्ष गौरव गोयल करेंगे। मुख्य अतिथि सोनीपत
लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद रमेश कौशिक और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगे। विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, ए. सी. पी. – प्रथम नरेंद्र खटाना, सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह दहिया आदि होंगे। सहयोगी संस्थाएं गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, महाराजा अग्रसेन समिति, संत
निरंकारी भवन और लायंस क्लब – गोहाना सिटी होंगे।


