गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ मकर संक्रांति पर बांटेंगा कंबल, लगेगा हेल्थ चेकअप कैंप
गोहाना :-9 जनवरी : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ मकर संक्रांति के पर्व पर 14 जनवरी को अपने परिसर में जरूरतमंदों को कंबल बांटेगा तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाएगा।
मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के अनुसार मुख्य ‘अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और गोहाना पुलिस जिले की डी.सी.पी. भारती डबास होंगी। गरिमामय उपस्थिति सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता और दिल्ली के समाजसेवी प्रदीप शर्मा की रहेगी। विशिष्ट अतिथि अरुण बड़ौक, अंजू कालड़ा, विनोद गोयल, बलजीत सिंह दांगी, श्रीभगवान गोयल और नरेंद्र गहलावत होंगे। अध्यक्ष गोयल ने बताया कि फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ एस. एम. ओ. डॉ. संजय छिक्कारा करेंगे तथा शिविर में डॉ. चक्रवर्ती शर्मा की टीम अपनी सेवाएं देगी।


