Breaking NewsGohanaReligionSocial
सति भाई सांई दास के गद्दीनशीं महंत रामसुखदास को मिला न्योता, जाएंगे अयोध्या
गोहाना :-9 जनवरी : विश्व हिंदू परिषद ने सति भाई साई दास के गद्दीनशीं महंत रामसुखदास को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्म भूमि के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। महंत रामसुखदास ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जाएंगे। उनके साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बाबा हरपाल दास और बाबा खुशहाल भी जाएंगे।


