हरियाणा सरकार द्वारा संत लाधू राम की जयंती पर अवकाश की घोषणा से नायक समाज खुश
गोहाना :-8 जनवरी : हरियाणा सरकार ने संत लाधू राम की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सरकार ने उनकी जयंती राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा भी की है। इससे नायक समाज बेहद खुश है।
सोनीपत नायक हेड़ी सभा के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण ने सोमवार को कहा कि संत लाधू राम का जन्म 12 मार्च 1903 को राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित मंसूरी गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम गंगा राम और मां का नाम पैमा देवी था। वह निर्गुण भक्ति परम्परा के महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने शब्द गीता, वाणी प्रकाश, धर्म गीता और भक्त माला जैसी समाज को दिशा दिखाने वाली पुस्तकों की रचना की। उनका निधन 11 नवंबर 1950 को हुआ।
जिला अध्यक्ष सत्य नारायण ने कहा कि नायक समाज सत्ता में आई हर पार्टी से समय-समय पर अपनी मांग दोहराता रहा कि लाधू राम की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी होनी चाहिए। यह मांग खट्टर सरकार ने पूरी की है। खट्टर सरकार के इस जयंती को राजकीय तौर पर मनाने के फैसले ने नायक समाज का दिल जीत लिया है।


