गोहाना के गीता विद्या मन्दिर के शिक्षकों संग अध्यक्ष और मैनेजर ने भी दिया न्योता
गोहाना :-8 जनवरी : 22 जनवरी के अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गीता विद्या मंदिर के शिक्षकों की टोली घर-घर जा कर
न्योता दे रही है। सोमवार को इस कड़ी में प्रिंसिपल अश्विनी कुमार और स्टाफ के साथ स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और मैनेजर सुरेंद्र गर्ग भी घूमे।
गीता विद्या मंदिर इस समय स्कूलों में चल रहे. शरदकालीन अवकाश का सदुपयोग कर रहा है। इस स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं गोहाना शहर के हर घर तक पहुंचने की मुहिम छेड़े हुए हैं। इस मुहिम के तहत भगवान राम के चित्र और अक्षत के साथ एक निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। ये शिक्षाविद नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दिवाली के समान हर्षोल्लास से मनाएं। विभिन्न व्यंजन बना कर भगवान राम को भोग लगाएं और सायंकाल 5-5 दीपक जलाएं। सोमवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित रेलवे कॉलोनी की बारी रही। गीता विद्या मंदिर की टोली में शिक्षक हरि गोपाल, देवेंद्र, मोहिनी, निर्मल, नीलम, जनता, शैलजा, उषा, अंजू बाला, दीपक, सोनू, रेणु, रचना, मोनिका, स्नेहलता, रजनी, निर्मला. वेद प्रकाश, सोमनाथ और मीना यादव रहे।


