गोहाना के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित डोजबॉल प्रतियोगिता के विजेता बने गुजरात और आंध्र प्रदेश
गोहाना :-8 जनवरी : शहर के सत्यानंद पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में तीन दिन से जारी डोजबॉल की नेशनल चैम्पियनशिप सम्पन्न हो गई।
इस चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में गर्ल्स में गुजरात तो ब्वॉयज में आंध्र प्रदेश की टीमें विजेता बनीं। समापन समारोह में चार स्पर्धाओं में टॉप-4 स्थानों पर रही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की गई।
यह चैंपियनशिप इंडियन डोजबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में फेडरेशन की हरियाणा इकाई ने करवाई। यह चैम्पियनशिप जूनियर और सब-जूनियर के दो वर्गों में हुई। दोनों वर्गों में गर्ल्स और ब्वॉयज की प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में 21 प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया।
समापन समारोह की अध्यक्षता मेजबान स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की तथा संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा का रहा। जूनियर वर्ग में गर्ल्स में गुजरात प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय और तमिलनाडु चतुर्थ स्थान पर रहे। इस वर्ग में ब्वॉयज में आंध्र प्रदेश प्रथम, गुजरात द्वितीय, हरियाणा तृतीय और कर्नाटक चतुर्थ रहे।
सब-जूनियर वर्ग में गर्ल्स में कर्नाटक प्रथम, पंजाब द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय और बिहार चतुर्थ रहे । ब्वॉयज में कर्नाटक प्रथम, हरियाणा द्वितीय, तमिलनाडु तृतीय और महाराष्ट्र चतुर्थ स्थान पर रहे।



