JCI-गोहाना स्टार की JJ विंग की टीम ने एकादशी पर नंदीशाला को भेंट किए हरा चारा और गुड़
:
गोहाना :-7 जनवरी रविवार को एकादशी पर्व पर जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की जे. जे. विंग की टीम रोहतक रोड पर स्थित नंदीशाला में पहुंची। टीम ने नंदीशाला को हरा चारा, गुड़, दलिए के साथ दवाइयां भी भेंट कीं। यह जे.जे. विंग के अध्यक्ष जन्नत मेहता की कार्यकारिणी का प्रथम प्रोजेक्ट था।
मार्गदर्शन ज.जे. विंग की पूर्व अध्यक्ष ज्योति सैनी ने किया। परियोजना निदेशक ममता मेहता और सुशील मेहता, भगवती राजपाल और सुनील राजपाल, दिव्या ग्रोवर और हैप्पी ग्रोवर तथा सावी बत्रा थे। अध्यक्षता जे. सी. आई.-गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। जे. जे. विंग की कर्मण्या मेहता, वंशिका सुखीजा, कनिष्का जिंदल, माही कटारिया, भव्या डुडेजा, जिया मल्होत्रा, गीत ग्रोवर, अनायशा मेहता, मनन मेहता और कवीश मेहता भी पहुंचे। जे. सी. आई. – गोहाना स्टार से इस परियोजना के लिए विशेष सहयोग ललित ठकराल, राजन मल्होत्रा, रिंकू चावला, विनोद शर्मा, रजत मक्कड़, अनिल मेहता, शंटी बावा, नीरज मेहता और अभिषेक मेहता का रहा।


