गोहाना के गीता विधा मन्दिर की टीम ने रजनी इंद्रजीत विरमानी के घर पहुंच कर भेंट किए अभिमंत्रित अक्षत
गोहाना :-7 जनवरी रविवार को गीता विद्या मंदिर की टीम पुरानी अनाज मंडी की रेलवे कॉलोनी में पहुंची जहां गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी को अभिमंत्रित अक्षत के साथ भगवान राम का एक दिव्य चित्र और पत्रक भी भेंट किए गए।
गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में इस स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं शहर के घर-घर में जा रहे हैं। टीमें नागरिकों को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अक्षत वितरित कर रहे हैं। रविवार को रेलवे कॉलोनी, नई अनाज मंडी और आदर्श नगर में राम काज करने को आतुर टीम पहुंची। टीम में पवन शास्त्री, प्रेमलता गिरधर, रेणु बाला, मीनाक्षी वसूजा, रजनी जुनेजा, अंजलि जिंदल, प्रदीप कुमार और अनिल कुमार थे।
टीम ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक अपनी नजदीकी मंदिर या घर के पूजा गृह में भगवान राम की आरती करें तथा शाम के समय 5 दीपक प्रज्वलित करें।


