Breaking NewsGameGohanaSocial
डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर भैंसवाल कलां गांव में नशा मुक्त अभियान के तहत वॉलीबॉल का मैच करवाया गया ; बॉलीबाल मैच की विजेता बनी भैंसवाल कलां सनराइजर्स टीम
गोहाना :-6 जनवरी : डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर शनिवार को भैंसवाल कलां गांव में नशा मुक्त अभियान के तहत वॉलीबॉल का मैच करवाया गया। इस मैच की विजेता भैंसवाल कलां सनराइजर्स की टीम बनी।
भैंसवाल कलां गांव में जीत सिंह स्पोर्टस अकादमी के मैदान में वॉलीबॉल का मैच करवाया गया। इस मैच के लिए दो टीमें बनाई गई। ये टीमें भैंसवाल कलां सनराइजर्स और भैंसवाल कलां हीरोज थीं। पराजय भैंसवाल कलां हीरोज के हिस्से में आई। विजयश्री ने वरण भैंसवाल कलां सनराइजर्स का किया।



