गोहाना में नेशनल जूनियर, सब-जूनियर डोजबॉल चैम्पियनशिप प्रारंभ
गोहाना :-5 जनवरी: इंडियन डोजबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के सत्यानंद पब्लिक स्कूल द्वारा अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में 3 दिन की नेशनल जूनियर, सब-जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स डोजबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ कर दिया गया।
चैंपियनशिप में देश के 21 राज्यों के 900 खिलाड़ी प्रतिभागिता के लिए पहुंचे हैं। इस चैंपियनशिप के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राई विधायक मोहन लाल बड़ौली और सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा के साथ एशिया डोजबॉल फेडरेशन के सचिव दास तरण और मलेशिया के अधिकारी सुब्रहमण्यम रहे। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की।
इंडियन डोजबॉल फेडरेशन के महासचिव नरसिंह रेड्डी, हरियाणा इकाई के सत्यवान शेरा, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और गोहाना के एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ के साथ मिस्टर इंडिया प्रवीण नांदल विशिष्ट अतिथि रहे।
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पुद्दुचेरी, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की टीमें पहुंची हैं।
इस चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग में लड़कों और लड़कियों की प्रतियोगिताएं अलग-अलग होंगी। 3 दिन के आयोजन का समापन रविवार को होगा।



