Breaking NewsGameGohana
रिवाड़ा गांव में नेशनल गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता आयु सम्मानित
गोहाना :- 4 जनवरी : गुरुवार को रिवाड़ा गांव में इस गांव के नेशनल स्कूल गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले बाल खिलाड़ी आयु मलिक को सम्मानित किया गया। आयु मलिक की इस उपलब्धि से उसके परिजन और ग्रामीण बेहद खुश हैं।
नेशनल स्कूल गेम्स महाराष्ट्र के अकोला शहर में सम्पन्न हुए। ये गेम्स 23 दिसंबर को प्रारंभ और 29 दिसंबर को समाप्त हुए। इन खेलों में बॉक्सिंग में आयु मलिक के मुक्के उनके सब प्रतिद्वन्द्वियों पर भारी पड़े। आयु मलिक ने अंडर-14 के आयु वर्ग में प्रतिभागिता की।
अकोला से लौटने पर आयुको सम्मानित किया गया। आयु मलिक के साथ उनके बॉक्सिंग के कोच अनिल शर्मा को भी सम्मानित किया गया।



