विजेता, रनर अप टीमों में गोहाना के नालंदा स्कूल की बड़ी हिस्सेदारी
गोहाना :-4 जनवरी: नेशनल रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दो आयु वर्गों में विजेता बनी और रनर अप हरियाणा की टीमों में नालंदा इंटरनेशनल स्कूल की बड़ी हिस्सेदारी रही है। इस चैंपियनशिप में प्रदेश
की टीम अंडर-11 के आयु वर्ग में प्रथम और अंडर-14 के आयु वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही।
नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के स्केटिंग कोच उमेश कुमार के अनुसार गुजरात के सूरत शहर के एम. जी. माहेश्वरी स्कूल में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक छठी नेशनल रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल चैम्पियनशिप आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में खेलने वाली हरियाणा की टीमों में नालंदा स्कूल के अनेक खिलाड़ी थे।
कोच ने आगे बताया कि अंडर-11 के आयु वर्ग में प्रदेश की टीम प्रथम रही। इस टीम में नालंदा स्कूल के मेहुल, मयंक और हार्दिक थे। अंडर – 14 के आयु वर्ग में प्रदेश की टीम उप विजेता बनी। इस टीम में नालंदा स्कूल के विदित, आदित्य और सुशांत थे।
उमेश कुमार ने दावा किया कि चैंपियनशिप के अंडर-19 के आयु वर्ग में भी प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उस टीम में प्रदेश की टीम में नालंदा स्कूल के कार्तिक, वंश, मयंक और दक्ष थे।
तीनों आयु वर्गों की टीमों मे शामिल नालंदा स्कूल के बच्चों को गुरुवार को स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक ने सम्मानित किया।



