रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल की नेशनल चैंपियनशिप में गोहाना का ओम पब्लिक स्कूल छाया
गोहाना :- 3 जनवरी : गुजरात के सूरत शहर में आयोजित रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल की नेशनल चैंपियनशिप में ओम पब्लिक स्कूल (ओ.पी.एस.) का वर्चस्व रहा। इस चैंपियनशिप में अंडर-11 और अंडर-14 के आयु वर्गों में स्वर्ण पदक हरियाणा की टीमों ने जीता। इन टीमों में ओ. पी. एस. के क्रमश: 3 और 4 खिलाड़ी रहे। इन खिलाड़ियों को बुधवार को स्कूल में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल मनजीत खासा के अनुसार दोनों आयु वर्गों में हरियाणा ने तमिलनाडु को धूल चटाई। अंडर-11 के आयु वर्ग में विजेता बनी हरियाणा की टीम में ओ. पी. एस. के तीन छात्र हैं। ये छात्र दैविक, वंश और शिवम हैं। अंडर-14 के आयु वर्ग की विजेता प्रदेश की टीम में ओ. पी. एस. के चार छात्र हैं। ये छात्र अखिल, कार्तिक, अभिराज और अंश हैं।
स्कूल की एम. डी. निर्मल लाठर और प्रिंसिपल मनजीत खासा ने पदक विजेता सातों बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन वाइस प्रिंसिपल रेखा बजाज ने किया।



