Breaking NewsEducationGameGohana
गोहाना के दून स्कूल ने नेशनल चैंपियनशिप में जीते 6 स्वर्ण पदक
गोहाना :-3 जनवरी : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल ने गुजरात के सूरत शहर में हुई रोलर स्केटिंग बोस्केटबॉल में 6 स्वर्ण पदक जीते । बुधवार को स्कूल में स्वर्ण पदक जीतने वाले बच्चों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा के अनुसार सूरत स्थित आर.एम.जी. माहेश्वरी स्कूल में नेशनल लेवल की रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में उनके स्कूल के कक्षा 5 के 5 छात्रों-अंश, आयुष्मान, रिहान, चिराग और विहान तथा कक्षा 9 के एक छात्र हंस सरदाना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार और उप प्रबंधक विक्रांत कुमार ने छहों पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।



