Breaking NewsGohanaJudicial
गोहाना में वाहन चालकों ने दसरे दिन भी की हड़ताल, किया प्रदर्शन
गोहाना :- 2 जनवरी : हिट एंड रन मामलों के नए कानून के विरोध में मंगलवार को इको और दूसरे सवारी वाहन चालकों ने हड़ताल की । चालकों ने पुराना बस स्टैंड और पानीपत-रोहतक हाईवे के गोहाना बाईपास के पास प्रदर्शन किए। चालकों ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की। बुधवार को रोडवेज के चालक भी इसके विरोध में दो घंटे प्रदर्शन करेंगे।
सवारी वाहन चालक अपने वाहनों को पुराना बस स्टैंड पर रोक कर चौ. छोटू राम चौक में एकत्रित हुए।चालक नरेश, अशोक, सतीश ने कहा कि नए कानूनों से चालकों का भविष्य खराब हो जाएगा और उनके परिवारों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा। अगर कोई चालक युवा अवस्था में जेल में चला गया तो उसके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाएगा। बाईपास पर इको चालकों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया