नेशनल ग्रेपलिंग में गोहाना की कर्ण अकादमी ने जीते 5 स्वर्ण पदक
गोहाना :-2 जनवरी : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित कर्ण स्पोर्टस अकादमी ने ग्रेपलिंग की नेशनल अकादमी में शानदार प्रदर्शन किया। इस अकादमी के 5 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को अकादमी में सम्मानित किया गया।
कर्ण स्पोर्टस अकादमी के संचालक मुल्तान सिंह राणा के अनुसार चौथी इंडियन ओपन ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल में आयोजित हुई। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पायल ने 42 किलोग्राम के भार वर्ग, राहुल कुमार और प्रिंसी ने 47 किलोग्राम के भार वर्ग, अंकित कुमार ने 55 किलोग्राम भार वर्ग और रवि राजभर ने 61 किलोग्राम के भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इस पद पांचों पदक विजेताओं को कुल 81 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए। विजेता बच्चों को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, सी.एम. के पूर्व सलाहकार राजीव जैन, सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और दिग्गज नेता देवेंद्र काद्यान ने सम्मानित किया।



