डॉजबॉल की नेशनल चैंपियनशिप 5 से गोहाना के सत्यानंद पब्लिक स्कूल में प्रारंभ होगी
गोहाना :-2 जनवरी: वर्ल्ड डॉजबॉल फेडरेशन से सम्बद्ध दि इंडियन डॉजबॉल फेडरेशन इस बार डॉजबॉल की नेशनल चैंपियनशिप गोहाना में आयोजित करेगी। यह चैंपियनशिप तीन दिन की होगी जो 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आदर्श नगर के सत्यानंद पब्लिक स्कूल में होगी।
सत्यानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण के अनुसार शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का शुभारंभ 5 जनवरी को हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राई हलके के विधायक मोहन लाल कौशिक करेंगे। डॉजबॉल की नेशनल फेडरेशन के तत्वावधान में यह नेशनल चैंपियनशिप हरियाणा डॉजबॉल एसोसिएशन करवाएगी जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे।
“सीमा श्योराण ने आगे बताया कि इस द्वितीय नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप जूनियर और सब जूनियर वर्गों में होगी। दोनों वर्गों में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।



