रोलर स्केट बास्केटबॉल की चैंपियनशिप में हरियाणा बना विजेता, जीती टीम में गोहाना के नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के मेहुल बत्रा, गोहाना दून पब्लिक स्कूल के आयुष्मान अरोड़ा भी शामिल
गोहाना :-2 जनवरी: रोलर स्केट बास्केटबॉल की छठी नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम विजेता बनी। अंडर-11 के आयु वर्ग में विजेता बनी इस टीम के दो बाल खिलाड़ी शहर की पंजाबी कॉलोनी के दो पड़ोसी बच्चे हैं। ये बच्चे नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मेहुल बत्रा और दून पब्लिक स्कूल के आयुष्मान अरोड़ा हैं।
छठी नेशनल रोलर स्केट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गुजरात के सूरत शहर में आयोजित हुई। अंडर-11 के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु की टीम को 1-0 से परास्त कर दिया तथा चैंपियनशिप की विजेता बन गई।
इस विजेता टीम के दो खिलाड़ी गोहाना शहर के नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के मेहुल बत्रा और दून पब्लिक स्कूल के आयुष्मान अरोड़ा हैं। इन दोनों बच्चों के कोच क्रमश: उमेश सैनी और माणिक हैं। दोनों बच्चे अपने-अपने स्कूल में कक्षा 5 के छात्र हैं। जितने अच्छे खिलाड़ी हैं, उतने ही मेधावी पढ़ाई-लिखाई में भी हैं। दोनों बच्चे इससे पहले भी अनेक पदक अपने नाम कर चुके हैं।
मेहुल की सफलता पर उसके दादा दर्शन बत्रा, दादी कांता बत्रा, पापा प्रवीण बत्रा और मम्मी दीपिका बत्रा बेहद खुश हैं। उसे स्कूल की एम. डी. रीना मलिक और प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिके के साथ नालंदा वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी ने भी बधाई दी।
इसी तरह से आयुष्मान अरोड़ा के दादा तिलकराज अरोड़ा, दादी सुमन अरोड़ा, पापा पंकज अरोड़ा और मम्मी कनिका अरोड़ा अपने सपूत की उपलब्धि पर हर्षित हैं। दून पब्लिक स्कूल के एम. डी. राजेश कुमार और प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने आयुष्मान के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।



