सूरत से स्वर्ण पदक जीत कर लाए गोहाना के रहने वाले दो सगे भाई हंस और विहान
गोहाना :-1 जनवरी : गुजरात रोलर सकाते बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी नेशनल रोलर सकाते बास्केटबॉल एसोसिएशन में गोहाना के दो सगे भाइयों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। रविवार को दोनों भाइयों को मेन बाजार के रोहतक गेट स्थित शांति आश्रम मंदिर में सम्मानित किया गया।
हंस और विहान सगे भाई हैं। ये दोनों बच्चे पानीपत रोड पर स्थित दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। इन बच्चों ने रोलर सकाते बास्केटबॉल की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता गुजरात के सूरत शहर में हुई। हंस ने अंडर-14 और विहान ने अंडर-11 के आयु वर्ग में प्रतिभागिता की। उन्होंने अपने प्रतिद्वद्वियों पर भारी पड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। इन बच्चों के पापा विपुल सरदाना और मां दीपा सरदाना हैं।
शांति आश्रम मंदिर में हुए सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक थे। उन्होंने दोनों विजेता भाइयों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर हरि चंद सरदाना, कृष्ण गोपाल चिंदा, दर्शन बत्रा, अमित बावा, रमेश शर्मा, राजू बावा आदि भी मौजूद रहे।



