नेशनल स्कूल गेम्स में गोहाना की विपांशी, हनी ने जीते रजत पदक
गोहाना :-1 जनवरी : 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में गोहाना की दो बेटियों ने रजत पदक प्राप्त किए। दोनों बेटियों को उनके पैतक गांव जागसी में समारोहपर्वक सम्मानित किया गया।
नेशनल स्कूल गेम्स 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बिहार के छपरा शहर में आयोजित हुए। इन खेलों में जागसी गांव की दो बेटियों ने भाग लिया। ये बेटियां विपांशी सूरा और हनी जांगड़ा हैं। दोनों बेटियों ने इन नेशनल स्कूल गेम्स में रजत पदक हासिल किए।
दोनों बेटियों का अभिनंदन समारोह जागसी गांव में इस गांव के फुटबाल क्लब के तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल रहे। उन्होंने दोनों बेटियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर अनूप मलिक, परमेंद्र जौली, जितेंद्र जांगड़ा, धर्मबीर सहरावत, सुरेश पूनिया, राजेश सूरा, राजेश सहरावत, ईश्वर सूरा, बलवान सिंह शास्त्री, राजेंद्र सूरा आदि भी उपस्थित रहे।



