Breaking NewsEducationGameGohana
सत्यानंद पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता बनी कक्षा 5 एस्टर
गोहाना :-30 दिसम्बर : आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं की वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 4 और 5 में की ओवरऑल विजेता कक्षा 5 एस्टर बनी। खेलोत्सव की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा का रहा ।म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, बैग पैकिंग रेस, हर्डल रेस, सम सॉल्विंग रेस, टग ऑफ वार, लेमन रेस, रिले रेस, जलेबी रेस और थ्री लेग रेस करवाई गई। कक्षा 1 में लमिका, आरव और दिव्यांश, कक्षा 2 में मीत, युवल और पारस, कक्षा 3 जियान, दक्षा और यश प्रथम रहे।



