गोहाना जिला पुलिस के नशा मुक्त भारत-नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खानपुर कलां स्टीलर्स को हरा खानपुर कलां टाइटंस बनी विजेता
गोहाना :-28 दिसम्बर : गोहाना जिला पुलिस ने गुरुवार को नशा मुक्त भारत – नशा मुक्त हरियाणा अभियान में खानपुर कलां गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जिस की विजेता खानपुर कलां टाइटंस की टीम बनी। उसने खानपुर कलां स्टीलर्स को मात दी।
ग्रामीण अंचल के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए पुलिस उन्हें खेलों की तरफ उन्मुख करने का प्रयास कर रही हैं। इसी शृंखला में डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर इन दिनों गांवों में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।
गुरुवार को गोहाना सदर थाने के हवलदार दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ खानपुर कलां गांव में पहुंचे। वह इस गांव के ग्राम प्रहरी हैं। उन्होंने गांव के क्रिकेट के खिलाड़ियों को दो टीमों में विभक्त कर उनका क्रिकेट मैच करवाया। एक टीम खानपुर कलां टाइटंस और दूसरी टीम खानपुर कलां स्टीलर्स की थी।
ग्राम प्रहरी दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के तस्करों पर नकेल कसने के साथ नशे से पीड़ितों को चिह्नित किया जा रहा है तथा उनके उपचार और परामर्श की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस नशा पीड़ितों को समाज की मुख्य धारा में लौटाने की कोशिश कर रही है।



