प्रदेश स्तरीय कराटे का कौशल कप गोहाना के ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सूर्यांश और यश ने जीता
गोहाना :- 25 दिसम्बर : सिरसा में हुई कराटे की स्टेट
चैम्पियनशिप का कौशल कप गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सूर्यांश और यश ने जीता। सोमवार को स्कूल में लौटने पर दोनों विजेताओं और उनके कोचों को सम्मानित किया गया। ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्सना श्रीवास्तव के अनुसार कराटे की स्टेट चैम्पियनशिप 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुई। यह चैम्पियनशिप सिरसा के गुरुनानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इस चैम्पियनशिप में सूर्यांश और यश अपने सब प्रतिद्वन्द्वियों पर भारी पड़े तथा उन्होंने कौशल कप पर कब्जा जमा लिया। कौशल कप विजेता बच्चों की तैयारी शिक्षिका संगीता और मंजू पटवा के साथ अनिल भारद्वाज ने करवाई जो सोनीपत कराटे संघ के जिला महासचिव और हरियाणा कराटे संघ के प्रदेश सह-सचिव हैं।विजेता छात्रों और तैयारी करवाने वाले शिक्षकों को स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया।



