Breaking NewsEducationGameGohana
हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता में लेमन रेस में गुँजन ने, 100 मीटर की रेस जीती आरती ने
गोहाना :-23 दिसम्बर : अपने संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. रामधारी गौड़ की 16वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं में लेमन रेस में गुंजन प्रथम, लक्ष्य द्वितीय और कृष्णा तृतीय रहे। इस भांति 100 मीटर की रेस में आरती प्रथम, लक्ष्य द्वितीय और कृष्णा तृतीय रहे। अध्यक्षता प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने की। मुख्य अतिथि स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ और उनकी पत्नी मिथिलेश गौड़ रहे। शॉटपुट में पूजा प्रथम और प्रीतम द्वितीय, भाला फेंकने में सचिन प्रथम, लंबी कूद में साधना और प्रीतम प्रथम रहे। टीम इवेंट्स में कबड्डी में कक्षा 12 और वॉलीबॉल में कक्षा 11 प्रथम रहे।



