गोहाना के ग्लोबल स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता की रिले रेस में हर्षिता और अभिराज प्रथम
दो दिन से चल रही वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
गोहाना :-22 दिसम्बर : ग्लोबल पब्लिक स्कूल इस स्कूल और जूनियर विंग ग्लोबल किड्स कासल की किंडरगार्टन की दो दिवसीय साझा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हो गया। रिले रेस में हर्षिता और अभिराज प्रथम, भविष्या और अक्ष द्वितीय तथा हनी और कीरत तृतीय स्थान पर रहे।
विजेता बच्चों को स्कूल के एम. डी. पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने सम्मानित किया। 50 मीटर दौड़ में श्रेयांश, सात्विक आकाश प्रथम स्थान जब कि काव्या, यशिका, कार्तिक और चिराग और परिनाज़ द्वितीय, युविका अयांश, सक्षम और अनव तृतीय रहे। जेंटलमैन रेस में सात्विक, मेहताब, अविराज और हनी प्रथम, भविष्या, अनिरुद्ध वीर और पर्व द्वितीय, कुणाल, मयन, नैतिक तथा वंश तृतीय रहे।
जंप रेस में दिशा, नरेन, विनायक, आश्वी प्रथम, सक्षम, नव्या,उत्कर्ष तथा सारिका द्वितीय, विशांत, मयूर, आश्वी, विनायक तृतीय रहे। अन्य खेलों में अद्विक, अनन्या, वंश, केशव, प्रिशा, तनिष्क, कृतिका, रियान, पाविका और कनिष्क ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



