Breaking NewsEducationGameGohana
ग्लोबल पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन की खेल प्रतियोगिता की लेमन-स्पून रेस में अमायरा और रूही प्रथम
गोहाना :-21 दिसम्बर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टेन की दो दिन की खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गई। लेमन -स्पून रेस में अमायरा और रुही ने प्रथम, नव्या और अदिति ने द्वितीय तथा साक्षी और नमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिताओ का शुभारंभ स्कूल के एम.डी. पंकज जाले ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने की।
25 मीटर दौड़ में सैंपलिंग रोज में चिराग ने प्रथम, परिणाज ने द्वितीय तथा अनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सैंपलिंग ट्यूलिप में श्रीयम ने प्रथम, काव्या ने द्वितीय, युविका और तृषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थ्री लेग रेस में सैंपलिंग रोज में प्रियांश और प्रियंक ने प्रथम, कर्ण, जयदीप, अंशिका और अविका ने द्वितीय, अनिरुद्ध और अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



