वॉलीबॉल मैच की विजेता बनी गोहाना के बडौता योद्धाज की टीम
गोहाना :-21 दिसम्बर : नशा मुक्त भारत-नशा मुक्त हरियाणा अभियान में पुलिस गांवों में युवाओं को नशे से दूर करने के लिए खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को गोहाना सदर थाने के बड़ौता गांव में वॉलीबॉल का मैच करवाया गया। इस मैच की विजेता बड़ौता योद्धाज की टीम बनी।
बड़ौता गांव के ग्राम प्रहरी और गोहाना सदर थाने के ए.एस.आई. सुभाष चंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ौता गांव में पहुंचे। उन्होंने डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर बड़ौता गांव की दो टीमों के बीच में वॉलीबॉल मैच करवाया। ये प्रतिभागी टीमें बड़ौता वॉरियर्स और बड़ौता योद्धाज थीं। यह मैच गांव के सरपंच संदीप हुड्डा और कोच संदीप कुमार के संयोजन में हुआ। मार्गदर्शन सदर थाने के एस.एच.ओ. उमेश कुमार का रहा।
मैच में बडौता योद्धाज की टीम प्रथम स्थान पर रही। ग्राम प्रहरी और ए. एस. आई. सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गाँव में या आस-पास अगर कोई नशा बेचता या करता है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज का सपना ग्रामीणों के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।



