नशा मुक्त भारत नशा मुक्त हरियाणा के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गोहाना पुलिस की टीम ने जीता वॉलीबॉल का मैच
गोहाना :-20 दिसम्बर : पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को बरोदा रोड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में वॉलीबॉल का मैच कराया। पुलिस की टीम ने मैच जीता।
डी.सी.पी. भारती डबास के निर्देश पर नशा मुक्त भारत नशा मुक्त हरियाणा के तहत पुलिस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। देवीपरा गोहाना के प्रहरी पवन कुमार पलिस टीम के साथ स्वर्ण जयंती पार्क में पहुंचे और मैच कराया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
पवन ने पार्क में पहुंचे लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए । लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब युवाओं का रुझान शिक्षा व खेलों की तरफ बढ़ेगा तो वे स्वयं ही नशे से दूर हट जाएंगे। इसके लिए माहौल बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री करता है तो पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर पार्षद नरेंद्र कुमार, कोच नवीन हुड्डा मौजूद रहे।



