भाजपा-जजपा गठबंधन की गलत नीतियौ के कारण दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने को मजबूर हैं पदक विजेता बेटियां : नरवाल
गोहाना :-19 दिसम्बर : बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने मंगलवार को राज्य विधानसभा के सत्र में पदक विजेता बेटियों की आवाज उठाई। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि बेरोजगारी से परेशान युवा अपराध और नशे के दलदल में धंस रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या गारंटी है कि मनोहर सरकार बचे वक्त में 60 हजार नौकरियां देने का ताजा वायदा पूरा कर ही पाएगी।
इंदुराज नरवाल ने कहा कि भाजपा – जजपा गठबंधन की गलत नीतियाँ पदक विजेता बेटियों को महंगी पड़ रही हैं। इसी के तहत बिचपड़ी गांव की साक्षी पूनिया, भैंसवाल कलां की मुस्कान मलिक और मकड़ौली की अक्षिमा इस समय दूसरे राज्यों में नौकरी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। अच्छा पढ़ा-लिखा और काबिल होने के बावजूद युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं। युवा अपराध और नशे की आकृष्ट होने के लिए मजबूर हैं। कांग्रेस विधायक ने तंज कसा कि सवा चार साल मौन धारण रखने के बाद अब सी. एम. बचे-खुचे वक्त में 60 हजार नौकरियां देने का वायदा करते घूम रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अब तक खट्टर सरकार ने ये नौकरियां क्यों नहीं दीं तथा केवल चुनावों में वोट झटकने के लिए कोरे वायदों से जनता को क्यों बरगलाया जा रहा है।



