JLN स्कूल की मैथ्स क्विज और जंबल्ड टेलिंग प्रतियोगिता में 5 में से 3 कक्षाओं में पर्ल सेक्शन, 2 में डायमंड प्रथम
गोहाना :-19 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल मैं मंगलवार को गणित सप्ताह के दूसरे दिन मैथ्स क्विज और जंबल्ड टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए हुई। तीन कक्षाओं में पर्ल सेक्शन के प्रतिभागी प्रथम रहे तो शेष दो कक्षाओं में डायमंड सेक्शन विजेता बना।
महान गणितज्ञ रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती है। इस के उपलक्ष्य में जे. एल. एन. स्कूल ने सोमवार को गणित सप्ताह प्रारंभ किया। इसी क्रम में मंगलवारे को कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए मैथ्स क्विज और जंबल्ड टेलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार ने किया । इस प्रतियोगिता में पले सेक्शन प्रतिभागी कक्षा 1, 4 और 5 में प्रथम रहे। कक्षा दो और तीन में डायमंड सेक्शन की टीमें जीतीं। आयोजन में विशेष सहयोगी शिक्षक मीना रानी, ज्योति नरवाल, मनीषा सांगवान, प्रीति यादव, सीमा शर्मा और वीनू सरोहा रहे ।



