इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग का ओवरऑल विजेता बना गोहाना का नालंदा स्कूल
गोहाना :-19 दिसम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग और बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं हुई। इस चैम्पियनशिप में रोलर स्केटिंग का ओवरऑल विजेता मेजबान स्कूल बना। वहीं बॉक्सिंग की जीत का सेहरा जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के सिर बंधा।
रोलर स्केटिंग में 400 और बॉक्सिंग में 150 बच्चों ने भाग लिया। रोलर स्केटिंग में द्वितीय स्थान पर निजामपुर गांव स्थित ज्ञानदीप स्कूल तथा तृतीय स्थान पर गोहाना का बालभारती विद्यापीठ स्कूल रहा। बॉक्सिंग में रोहतक की आर्यन बॉक्सिंग अकादमी द्वितीय, खरखौदा की रमेश बॉक्सिंग अकादमी तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट बॉक्सर नालंदा स्कूल के प्रतीक तथा एमर्जिंग स्टार रमेश बॉक्सिंग अकादमी के आर्यन चौधरी बने ।
मंगलवार को नालंदा इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया चैम्पियनशिप का शुभारंभ स्कूल की निदेशक रीना मलिक ने किया।



