ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में रिले रेस में लड़कों में संकल्प, लड़कियों में प्रयास सदन प्रथम
गोहाना :- 9 दिसम्बर : ग्लोबल पब्लिक स्कूल की तीन दिन से जारी वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। रिले रेस में लड़कों संकल्प सदन प्रथम, निश्चय सदन द्वितीय तथा विश्वास सदन तृतीय जबकि लड़कियों में प्रयास सदन प्रथम, संकल्प सदन द्वितीय तथा विश्वास सदन ने तृतीय रहा।
समापन समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने की। मुख्य अतिथि स्कूल के एम. डी. पंकज जाले रहे। 1600 मीटर दौड़ में लड़कों में बादल प्रथम, हिमांशु
द्वितीय तथा लक्ष्य तृतीय जबकि लड़कियों में इशिका प्रथम, भव्या द्वितीय तथा चेल्सी तृतीय, 800 मीटर दौड़ में लड़कों में अभिषेक प्रथम, लक्ष्य द्वितीय तथा विवेक
तृतीय, लड़कियों में अंशु प्रथम, नैन्सी द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में लड़कों में बादल प्रथम, साकेत द्वितीय तथा सुमित तृतीय, लड़कियों में प्रियंका प्रथम, प्रिया द्वितीय तथा अंशु तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में लड़कों में अजय प्रथम, प्रिंस द्वितीय तथा सुमित तृतीय, लड़कियों में इशु प्रथम, कशिश द्वितीय तथा भव्या तृतीय रहे।
गोला फेंक प्रतियोगिता में नितिन प्रथम, लक्ष्य द्वितीय तथा मोहित तृतीय, लंबी कूद में बादल और प्रियंका ने प्रथम, प्रिया द्वितीय तथा अंशु तृतीय रहे।



