गोहाना के गीता विद्या मंदिर की खेल प्रतियोगिता की खो-खो में विवेकानंद सदन, दयानंद सदन प्रथम
गोहाना :- 9 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के 6 दिन से जारी वार्षिक खेलोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन कक्षा 3 से 5 की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमें खो-खो में विवेकानंद सदन और दयानंद सदन संयुक्त रूप से प्रथम रहे। ध्वजावतरण और कल्याण मंत्र के साथ पूर्ण हुए समापन सत्र की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया का रहा। मुख्य अतिथि हिंदू शिक्षा समिति की ग्राम समिति के अध्यक्ष चेतराम शर्मा रहे।
कक्षानुसार 200 मीटर की रेस में आरुषी, सक्षम, मानसी, अक्षित, लेमन रेस में अस्मिता, सैक रेस में इशांत और कुंज, वन लेग रेस में दक्षिता और अंकित, मटकी रेस में सान्वी, लंबी कूद में हार्दिक और आंचल, जेंटलमैन रेस में आरुषी और 400 मीटर रेस में मानवी प्रथम रहे। डाज बॉल में चाणक्य सदन प्रथम रहा। इस अवसर पर श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष सतीश गोयल, संस्कार भारती के राकेश गंगाणा आदि भी उपस्थित रहे।



