गोहाना के गीता विद्या मंदिर में वार्षिक खेलोत्सव के 5 वे दिन जेंटलमैन रेस में आश्वी, श्रेयल और मयंक रहे अव्वल
गोहाना :-8 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में 6 दिवसीय विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल समारोह के 5वें दिन नर्सरी कक्षाओं की खेल प्रतियोगिताएं हुई।
जेंटलमैन दौड़ में आश्वी, श्रेयल और मयंक अव्वल रहे।मार्गदर्शन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और प्रबंधक सुरेन्द्र गर्ग का रहा। अध्यक्षता प्राचार्य अश्विनी कुमार ने की। 200 मीटर दौड़ में हर्षिता, सृष्टि, अनन्या, अक्षिता, दिव्यांशी, देवांश, हिमांश, शिवानी, प्रियांश, केशव, तन्वी, अनन्या, कनिका और खुशमीत, 100 मीटर दौड़ में अंशिका, अक्षित, आरुष और लक्ष्य, बाधा दौड़ में भारती, नक्ष, पार्थ, रिद्धि, गीतांशी, ईशान, चिराग, खुशी और भावना, बैलेंस दौड़ में लव, तीन पैर दौड़ में जिया, टूट्विंकल, देव और वीरेन, तितली दौड़ में हंसिका, बाल्टी रेस में नैतिक, प्रक्षशा, शिवानी, दक्षिता, वैभवी और लावण्या प्रथम रहे।



