गोहाना के गीता विद्या मंदिर की खेल प्रतियोगिताओं में 400 मीटर की दौड़ में सुहाना प्रथम, कीर्ति द्वितीय
गोहाना :-7 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर की 6 दिन की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के चौथे दिन गुरुवार को कक्षा 6 से 8 की छात्राओं के मुकाबले हुए। 400 मीटर की दौड़ में सबसे तेज सुहाना दौड़ी। द्वितीय स्थान पर कीर्ति और तृतीय स्थान पर तमन्ना रहीं।
मुख्य अतिथि सोनीपत भाविप के जिला संयोजक महेंद्र भारद्वाज और उनकी धर्मपत्नी वीना भारद्वाज थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और मैनेजर सुरेंद्र गर्ग का रहा। संचालन शिक्षक पवन शास्त्री ने किया।
600 मीटर की दौड़ में कीर्ति प्रथम, महक द्वितीय और शिवानी तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में साक्षी प्रथम, रीतिका द्वितीय और एनी के साथ अमृता तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में नीति प्रथम, तमन्ना द्वितीय और नेहा तृतीय रहे। कबड्डी में विवेकानंद सदन प्रथम और रिले रेस में शिवाजी सदन प्रथम रहे।
बोरी रेस में अनु प्रथम, नीति द्वितीय और प्रियंका तृतीय, लंबी कूद में नेहा प्रथम, नीति द्वितीय और सुहाना तृतीय, गोला फेंकने में शिवानी प्रथम, दीपिका द्वितीय और एनी तृतीय, थ्री लेग रेस में किरण और साक्षी प्रथम, नैंसी और रौनक द्वितीय तथा अर्पिता और सेजल तृतीय, धीमी साइकिलिंग में हंसिका प्रथम, दीक्षा द्वितीय और छवि तृतीय रहीं।



