Breaking NewsEducationGameGohana
गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गीता प्रश्नोत्तरी में शुभम, मोनी और हिमांशी की टीम प्रथम

गोहाना :-6 दिसम्बर : मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकण्ड्री स्कूल में गीता प्रश्नोत्तरी में शभम, मोनी और हिमांशी की टीम प्रथम जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शुभम, मोनी और हिमांशी की टीम प्रथम स्थान पर रही।
कक्षा 6 से 8 के जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी में अंशिका, मुस्कान और संतोषी की टीम प्रथम स्थान पर रही।
अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। मुख्य अतिथि स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन रहे। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में अर्जुन-कृष्ण संवाद में आरुषि और रिंकी प्रथम रहीं जब कि भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा मुक्ति प्रथम रही। संस्कृत
श्लोकोच्चारण में कक्षा 12 की छात्रा तान्या का प्रथम स्थान रहा।



