गोहाना के गीता विद्या मंदिर में कबड्डी में शिवाजी सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय

गोहाना :-6 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर का इस समय 6 दिन का वार्षिक खेल उत्सव चल रहा है। बुधवार को तीसरे दिन कक्षा 6 से 8 के छात्रों की खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। कबड्डी में शिवाजी सदन प्रथम व विवेकानंद द्वितीय रहा।
प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की, विजेता बच्चों को स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और उसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. गुप्ता ने सम्मानित किया। मंच संचालन शिक्षिका अंजू ने किया।100 मीटर रेस में दक्ष प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, दीपांशु तृतीय, 400 मीटर की रेस में पारस प्रथम, तनीष द्वितीय, हिमांशु तृतीय, लम्बी कूद में वरुण प्रथम, दीपांशु द्वितीय, आर्यन तृतीय रहे।
600 मीटर रेस में आयुष प्रथम, तविश द्वितीय, तृतीय विशु, बोरी दौड़ में प्रथम हर्ष सैनी, अरुण द्वितीय एवं अंश तृतीय रहे। थ्री लैग रेस में हिमांशु व दीपांशु प्रथम, सौरभ व नितीश द्वितीय, वंश व अंशुमन तृतीय, स्लो साइकिलिंग में दीपांशु प्रथम, सक्षम मलिक द्वितीय व सक्षम तृतीय, शॉट पुट में प्रथम जनमेजय, द्वितीय वैभव मलिक एवं यशपाल तृतीय स्थान पर रहे।



