गोहाना के गीता विद्या मंदिर के वार्षिक खेलोत्सव में 400 मीटर की दौड़ में सबसे तेज दौड़ी हर्षिता

गोहाना :- 5 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के 6 दिन के वार्षिक खेलोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा 9 से 12 की प्रतियोगिताएं करवाई गई। 400 मीटर की दौड़ में सबसे तेज हर्षिता दौड़ीं। दूसरे स्थान पर अंजलि और तीसरे स्थान पर वंदना रहीं।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के अनुसार 1500 मीटर की दौड़ में विधि प्रथम, हिमांशी द्वितीय और अंजलि तृतीय रहीं। इसी तरह से 800 मीटर की दौड़ में सारा प्रथम, हिमांशी द्वितीय और रितु तृतीय रहीं। मटकी रेस में मधु प्रथम, महक द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में उमंग प्रथम, योगिता द्वितीय और सारा तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में उमंग प्रथम, नेहा द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि रस्साकशी में शिवाजी सदन प्रथम, चाणक्य सदन द्वितीय और दयानंद सदन तृतीय रहे। लंबी कूद की प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, कनिका द्वितीय और अनु तृतीय रहीं। स्लो साइकिलिंग में महक प्रथम, कनिका द्वितीय और मानसी तृतीय, शॉटपुट में प्रथम, अतिप्रिया द्वितीय और दिव्या मलिक तृतीय रहीं। रिले रेस में शिवाजी सदन प्रथम, दयानंद सदन द्वितीय तथा विवेकानंद सदन तृतीय रहे।
मंच संचालन शिक्षिका पूनम पन्नू ने किया। विजेता छात्राओं को स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया ने प्रोत्साहित किया।



