Breaking NewsEducationGameGohana
स्टेट बॉक्सिंग में गोहाना के दून स्कूल के निखिल ने जीता कांस्य पदक

गोहाना :- 5 दिसम्बर : पानीपत रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल के छात्र निखिल ने स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। मंगलवार को पदक विजेता छात्र निखिल को स्कूल के एम.डी. राजेश कुमार और प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने सम्मानित किया।पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 28 से 30 नवंबर तक खेलो हरियाणा महाकुंभ का आयोजन किया गया। इन राज्य स्तरीय खेलों में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।खेल महाकुंभ में दून पब्लिक स्कूल के छात्र निखिल ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता और अपने मुक्के का दम दिखाया। स्कूल के एम. डी. राजेश कुमार ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



