गोहाना के गीता विद्या मंदिर की वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ

गोहाना :- 4 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर की 6 दिन की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया। ये खेल प्रतियोगिताएं सप्ताहभर चलेंगी तथा समापन 9 दिसंबर को होगा। पहले दिन कक्षा 9 से 12 के छात्रों की प्रतियोगिताएं करवाई गई।शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम कौशिक थे, अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि संजय मेहंदीरत्ता, के. एल. पिपलानी और डॉ. अनिल सैनी रहे। मार्गदर्शन स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और मैनेजर सुरेंद्र गर्ग का रहा। संचालन सोमनाथ, जनता चहल और रेखा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर की रेस में पुनीत प्रथम, भव्य द्वितीय और सौरभ तृतीय, 200 मीटर की रेस में सफल प्रथम, पीयूष द्वितीय और मनु तृतीय, 1500 मीटर की रेस में गौरव प्रथम, द्वितीय और हर्षित तृतीय, लंबी कूद में सागर प्रथम, विनीत द्वितीय और सागर तृतीय,साइकिलिंग में युग प्रथम, अनुज द्वितीय और रवींद्र तृतीय रहे। कबड्डी में प्रथम स्थान विवेकानंद सदन का रहा।



