Breaking NewsEducationGameGohana
जुजुत्सु की स्टेट चैम्पियनशिप में गोहाना के दून पब्लिक स्कूल के छात्र अनुज ने जीता रजत पदक

गोहाना :-4 दिसम्बर : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल के छात्र अनुज ने जुजुत्सु की स्टेट चैम्पियनेशिप में द्वितीये रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। अनुज को सोमवार को स्कूल में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा के अनुसार जुजुत्सु की स्टेट चैम्पियनशिप नरवाना स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल में हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर से 27 नवंबर तक हुआ इस प्रतियोगिता में अनुज ने अंडर-16 के आयु वर्ग में भाग लिया। वह अंडर-73 के भार वर्ग में द्वितीय रहा तथा उसे रजत पदक प्रदान किया गया।
स्कूल में लौटने पर स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार और उप प्रबंधक विक्रांत कुमार द्वारा अनुज को सम्मानित किया गया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। प्रबंधन ने उसे सदैव सफलता का पावन आशीर्वाद दिया।



