नरवाना में सम्पन्न जी- जित्सु की स्टेट चैम्पियनशिप में गोहाना के सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों ने जीते पदक
गोहाना :- 30 नवम्बर : नरवाना के एस. डी. पब्लिक स्कूल में आयोजित जी – जित्सु की स्टेट चैंपियनशिप में गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीन पदक जीते। इनमें से दो पदक सगे भाई-बहन ने प्राप्त किए। बहन ने स्वर्ण तो भाई ने रजत पदक हासिल किया।
5 वीं हरियाणा जूनियर स्टेट जी- जित्सु चैम्पियनशिप 27 नवंबर से 30 नवंबर तक नरवाना में आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा पायल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी कक्षा में पढ़ रहे उसके भाई योगेश कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। भाई-बहन ने अंडर-16 के आयु वर्ग में प्रतिभागिता की कक्षा 11 के छात्र राहुल ने चैम्पियनशिप में अंडर-18 के आयु वर्ग में भाग लिया। उसने भी रजत पदक प्राप्त किया।
गुरुवार को स्कूल में लौटने पर मैनेजर वीरेंद्र जैन और प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने तीनों पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक सत्यवीर स्वामी, सुनील कुमार, जय किशन, दलबीर, राजबीर, मोहित, मुकेश कालड़ा, प्रियंका, सोमा, शशि, अनिता, मोनिका आदि भी उपस्थित रहे।



