Breaking NewsGameGohana
जी-जित्सु की स्टेट चैम्पियनशिप जीती गोहाना के हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जतिन ने
गोहाना :- 29 नवम्बर : शहर के हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 के छात्र जतिन पुत्र सुशील कुमार ने जी- जिस की वह स्टेट चैम्पियनशिप जीत ली जो नरवाना में आयोजित की गई। बुधवार को स्कूल में जतिन को समारोह पर्वक सम्मानित किया गया।
जी- जित्सू की 5 वीं हरियाणा जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप इस बार नरवाना के एस. डी. स्कूल में आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में हरियाणा पब्लिके सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट और जी- जित्सु खिलाड़ी जतिन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा प्रथम स्थान अपने लिए रिजर्व कर लिया। जतिन को चैम्पियनशिप का विजेता घोषित किया गया। बुधवार को स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने की। संयोजन करने वाले शिक्षक मोहित, अनिल और गुंजन रहे।



