गोहाना के ग्लोबल पब्लिक स्कूल के आयुष ने नेशनल जूडो में जीता कांस्य पदक
गोहाना :-28 नवम्बर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल के उदीयमान छात्र आयुष ने सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को स्कूल में एम.डी. पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने खिलाड़ी आयुष के साथ उनके कोच संदीप सहराया को भी सम्मानित किया।
प्रिंसिपल प्रीति शर्मा के अनुसार सी.बी.एस.ई. द्वारा जूडो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नोएडा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
एम.डी. पंकज जाले ने कांस्य पदक विजेता आयुष को सम्मानित करके कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पंकज ने स्कूल के दूसरे विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी।



