Breaking NewsGameGohana

हरियाणा कराटे एसोसिएशन के सह सचिव बने गोहाना के अनिल भारद्वाज

 

गोहाना :- 27 नवम्बर शहर में आदर्श नगर निवासी अनिल भारद्वाज हरियाणा कराटे एसोसिएशन के सह सचिव बने। उनका चुनाव रविवार को पंचकूला में हुई एसोसिएशन की बैठक में वोटिंग के आधार पर हुआ। अनिल भारद्वाज सोनीपत कराटे एसोसिएशन के जिला महासचिव हैं। हरियाणा कराटे एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बैठक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा ओलिम्पिक भवन में हुई। बैठक में सब जिलों के अध्यक्ष, महासचिव और सचिव के साथ प्रदेश स्तर के सब पदाधिकारी आमंत्रित थे। चुनाव कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर मंसाराम और हरियाणा ओलिम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि सन्नी दुल्ल की उपस्थिति में करवाया गया। वोटिंग के आधार पर गोहाना के अनिल भारद्वाज को सह सचिव घोषित किया गया। अनिल भारद्वाज ने कहा कि वह अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से करेंगे तथा सब की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button