Breaking NewsEducationGameGohana
गोहाना के दून स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन कम्पीटीशन में रमन सदन प्रथम

गोहाना :- 25 नवम्बर : पानीपत रोड पर स्थित दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस बैडमिंटन कम्पीटीशन करवाया गया। इस कम्पीटीशन में कक्षा 5 और 6 के ग्रुप ए में रमन सदन प्रथम और गांधी सदन दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा के अनुसार इंटर हाउस बैडमिंटन कम्पीटीशन तीन ग्रुपों में हुआ। दूसरा ग्रुप कक्षा 7 और 8, तीसरा ग्रुप कक्षा 9 और 10 का था। दूसरे ग्रुप की प्रतियोगिता में मिल्खा सदन प्रथम और टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह से तीसरे ग्रुप में गांधी सदन प्रथम और रमन सदन द्वितीय रहे। विजेता सदनों के प्रतिभागियों को मेजबान स्कूल के एम.डी. राजेश कुमार ने सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।



