गोहाना के ईश्वर स्कूल ने नेशनल गेम्स में 4 स्वर्ण सहित 5 पदक जीते
गोहाना :-24 नवम्बर : गोवा में आयोजित 14वें राष्ट्रीय ग्रामीण स्कूल खेलों में गोहाना के ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के कराटे खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित 5 पदक प्राप्त किए। चौथा पदक रजत पदक रहा। शुक्रवार को स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने विजेता खिलाड़ियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
स्कूल के कराटे कोच अनिल भारद्वाज सोनीपत कराटे एसोसिएशन के महासचिव हैं। उनके अनुसार ग्रामीण स्कूलों के नेशनल गेम्स गोवा में कलंगूर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में करवाए गए। ये नेशनल गेम्स 18 नवंबर और 19 नवंबर को हुए। इन राष्ट्रीय ग्रामीण स्कूल खेलों में ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया।
अनिल भारद्वाज ने आगे बताया कि 30 किलोग्राम के भार वर्ग में सक्षम सिवाच, अंडर-30 के वर्ग में वंशिका, अंडर-25 के वर्ग में सूर्यांश तथा अंडर-20 के वर्ग में शौर्य ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंडर -40 के वर्ग में मयंक ने रजत पदक प्राप्त किया।
पदक विजेता बच्चों को स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्स्ना श्रीवास्तव ने की।



